बद्रीनाथ हाईवे पर जबरदस्त भूस्खलन, फंसे 15000 चार धाम यात्री, वीडियो में देखिए कैसे गिरा पहाड़

0
बद्रीनाथ

ऋशिकेश –बद्रीनाथ हाईवे पर हाथी पहाड़ के पास एक चट्टान के टूटने से हाईवे जाम हो गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हादसे से तकरीबन 15 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं। जिसकी वजह से फिलहाल बदरीनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) का कहना है कि सड़क को दोबारा चालू करने में 2 दिन तक का वक्त लग सकता है।

शुक्रवार की दोपहर को करीब 3.30 बजे जोशीमठ से करीब 8 किलोमीटर दूर विष्णुप्रयाग के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पहाड़ी टूटने से बद्रीनाथ का रास्ता बंद हो गया है। सड़क का करीब 150 मीटर का हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है. पहाड़ का ये हिस्सा पिछले 2 दिनों से दरक रहा था। लिहाजा यात्रियों को दुर्घटनास्थल से करीब 200 मीटर पीछे ही रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में भूस्खलन का खतरा, रेड अलर्ट जारी

चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के जवान मलबे को साफ करने में लगे हैं और शनिवार दोपहर तक राजमार्ग को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ की यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिये उन्हें जोशीमठ, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गोविंदघाट और बद्रीनाथ में ही सुविधाजनक स्थानों पर ठहरने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  CBSC छात्रों के लिए 2017-18 से फिर शुरु होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा

राजमार्ग जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच विष्णुप्रयाग के समीप बंद है। दोपहर बाद अचानक हाथीपहाड़ से चट्टान खिसकनी शुरू हो गयी जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर अलकनंदा नदी तक का बड़ा इलाका मलबे से भर गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे मलबे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने जानमाल के नुकसान को बचाने के लिये पहले ही यात्रा को सुरक्षित स्थान पर रोके जाने की व्यवस्था कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  फिर मुश्किल में रावत, भाजपा ने मांगा इस्तीफ़ा

हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथीपहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें राजमार्ग पर गिरी हैं जिससे रास्ता खुलने में लंबा समय लग सकता है। राजमार्ग बंद होने से बद्रीनाथ दर्शनों के लिये गये तीर्थयात्री बद्रीनाथ में ही रुक गये हैं जबकि दर्शनों के लिये आने वाले सैकड़ों तीर्थयात्री जोशीमठ, पीपलकोटी और कर्णप्रयाग मे रुक कर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

देखिए घटना का वीडियो, कैसे गिरा पहाड़