पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी बीजेपी उत्तराखंड में चुनाव, खंडुरी और निशंक को नहीं मिलेगा टिकट

0
उत्तराखंड
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 15 फरवरी को चुनाव होने हैं। जहां सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी एडी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं। वहीं बीजेपी भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगी है। पार्टी ने उत्तराखंड में वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ कोई सीएम उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने यह भी तय किया है कि कोई भी लोकसभा सांसद विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सिख?

 

ग़ौरतलब है कि राज्य में बीजेपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की राजनीति से केंद्र में भेज दिए गए हैं। बीसी खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक राज्य की अलग-अलग लोकसभा सीटों से सांसद हैं। इनमें खंडूरी तो 75 की उम्र पार होने के कारण मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन कोश्यारी और निशंक मज़बूत दावेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  नई पहल: केरल के सांसद और विधायक ने सरकारी स्कूल में करवाया अपने बच्चों का दाखिला

 

पार्टी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ कोई सीएम उम्मीदवार ना लाने का फैसला किया है और पार्टी ने यह भी तय किया है कि कोई भी लोकसभा सांसद विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा। साथ ही पार्टी ने प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। पीएम की हाल में देहरादून में हुई रैली की कामयाबी से उत्साहित बीजेपी ने राज्य में उनका 4 बड़ी रैलियां कराने का फैसला किया है। बाकी बची चार लोकसभा सीटों पर ये रैलियां होंगी।

इसे भी पढ़िए :  .. तो सुषमा स्वराज इसिलिए पीएम की बैठक में शामिल नहीं थी

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse