शो करने की सिद्धू की जिद के आगे हाई कोर्ट भी बेबस

0
सिद्धू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार मे मंत्री रहते टीवी शो करना पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भारी पड़ सकता है। कॉमेडी शो में हिस्सा लेने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सिद्धू पर तल्ख टिप्पणी जरूर की, लेकिन रोक लगाने में असमर्थता जाहिर की। जस्टिस एस,एस सरन और जस्टिस दर्शन सिंह ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि नेताओं की मोरल पुलिसिंग नहीं की जा सकती है। बेंच ने कहा, ‘लोग ऐसी चीजों पर नजर रखते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि जो लोग सार्वजनिक जीवन जीते हैं उन पर कई दायरे लागू होते हैं, लेकिन हम इस पर कहां तक जा सकते हैं…? हम नेताओं की मोरल पुलिसिंग नहीं कर सकते।’ आपको बता दें कि सिद्धू सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा’ में नजर आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसानों ने शवासन कर जताया गुस्सा

वहीं, पंजाब के अटॉर्नी जनरल अतुल नंदा ने कहा कि याचिकाकर्ता ने ऐसे किसी प्रावधान का जिक्र नहीं किया जिसके तहत मंत्री रहते हुए सिद्धू टीवी शो नहीं कर सकते हैं। नंदा ने यह भी कहा कि कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में स्पष्ट कहा है कि सिद्धू पर आचार संहिता नहीं लगाई जा सकती, क्योंकि यह केवल सरकारी कर्मचारियों पर लागू होती है, मंत्रियों पर नहीं।

इसे भी पढ़िए :  ब्लैक मनी के खिलाफ लडाई के विरोध में एकजुट हुआ विपक्ष: अमित शाह

अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse