स्वच्छ भारत मिशन: शौचालय के नियमित इस्तेमाल पर हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये

0

जिस अभियान की शुरूआत पीएम द्वारा कि गई थी, अब लोग उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि अपने देश को स्वच्छ बना सके। इसी को रोकने के लिए जैसलमेर जिले में एक अनोखी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत नियमित तौर पर शौचायल का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। डीएम सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिले को दो पंचायत में इस योजना की शुरुआत की। स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई इस योजना के तहत शौचालय का इस्तेमाल जरूरी बनाया गया है। केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बायतू और गिडा पंचायत में इस योजना की शुरुआत की गई है।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल: TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद BJP मुख्यालय पर हमला, लोगों ने फेंके पत्थर

डीएम ने योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत में पहली बार यह योजना लॉन्च की गई है। इस मकसद गांववालों को शौचालय इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है। लॉन्चिंग के दौरान बायतू गांव के 8 परिवारों को 2,500 रुपये के चेक सौंपे गए।

इसे भी पढ़िए :  जानलेवा बीमारी से पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आगे आए PM मोदी, मुफ्त में हो रहा इलाज

योजना के तहत शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही पुरस्कार दिए जाएंगे। डीएम शर्मा ने बताया कि इस योजना से बायतू और गिडा पंचायत के 15 हजार परिवारों को लाभ होगा। अगर इस योजना को सफलता मिलती है तो इसे अन्य इलाकों में भी लागू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार केजरीवाल ने की मोदी की तारीफ, कहा- केंद्र के साथ खड़ा होने का वक्त