मध्य प्रदेश: एटीएम से निकले 500 रूपये के एक तरफ से बिना छपे नोट

0
500 रूपये

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक शख्स को एटीएम से 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से बिना छपे यानी कोरे नोट मिले। पिछले मंगलवार को बैंक के ग्राहक हेमंत सोनी को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेगांव ग्राम में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 1500 रुपये निकाले तो उसमें से उसे 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से बिना छपे मिले।

इसे भी पढ़िए :  RTI से हुआ खुलासा, RBI ने मई 2016 में ही दे दी थी 2000 का नोट लाने की मंजूरी लेकिन नोटबंदी का नहीं था कोई जिक्र

भाषा की खबर के अनुसार, सोनी ने बताया, एसबीआई के एटीएम से निकले 500 रुपये के तीन नोटों में से दो नोट एक तरफ तो सही छपे थे लेकिन दूसरी ओर छपे हुए ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि बैंक में इसकी शिकायत की गई। उसके बाद बैंक ने छपाई में खामी वाले 500 रुपये के दोनों नोट बदलकर दूसरे नोट उन्हें दिए।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब-गोवा में 'आप' की खुफिया पंथि, पार्टी के लिए ऐसे जासूसी कर रहे 15000 लोग

एसबीआई की सब्जी मंडी स्थित मुख्य शाखा के उपप्रबंधक ने इस मामले में कहा कि नोट छपाई की गलती से यह हुआ है। उपभोक्ता को नोट बदल कर दिए गए हैं। अब एटीएम में नोट डालने से पहले उन्हें चेक किया जा रहा है।

बता दें इस से पहले मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक किसान को हाल ही में जारी किए गए दो-दो हजार रुपये के तीन नए नोट दिए, जिनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं था। वहीं बरोदा कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालने पर लक्ष्मण मीणा को दो-दो हजार के तीन नोट ऐसे मिले थे, जिनसे महात्मा गांधी के फोटो गायब थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मुशर्रफ ने की मोदी की तारीफ, फैसले को बातेबताया एतिहासिक