“राहुल गांधी का दिमाग खराब है, नेहरू-गांधी परिवार में सबसे कम आईक्‍यू वाले शख्‍स”

0
राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के नेता राकेश सिन्‍हा ने गुरुवार को कहा कि नेहरू-गांधी परिवार में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का आईक्‍यू सबसे कम है। सिन्‍हा ने कहा कि राहुल को आरएसएस की विचारधारा समझने के लिए शुरुआत से राजनीति समझनी होगी। सिन्‍हा ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने भी कभी आरएसएस के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया। सिन्‍हा ने एएनआई से कहा, ”आरएसएस की विधारधारा समझने के लिए राहुल गांधी को शुरू से राजनीति समझनी होगी। राहुल गांधी मानसिक रूप से ठीक नहीं है। नेहरू वंश की राजनीति में राहुल गांधी का बौद्धिक स्‍तर सबसे कम है। राहुल ने बुधवार को कांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन में कहा था, “कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में संस्थाओं, न्यायपालिका, आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) और प्रेस, सभी का सम्मान किया है। लेकिन, नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस के तहत भाजपा ने पिछले ढाई सालों में आरबीआई, न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग समेत हर संस्था को कमजोर किया है, जिन्हें हमने खड़ा किया था। उन्होंने कहा, “उन्होंने (आरएसएस और मोदी) ने ढाई सालों में इस सब कुछ को उलट दिया।”

इसे भी पढ़िए :  'मासिक धर्म में अपवित्र हो जाती हैं महिलाएं, किसी भी पूजाघर में ना जाएं'- कांग्रेस नेता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse