‘PM मोदी ने 1 फीसदी लोगों के पास पहुंचाया देश का 60% पैसा’

0
राहुल गांधी

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानियों के लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार(16 दिसंबर) को गोवा की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम ने अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान एक प्रतिशत लोगों को हिंदुस्तान का 60 प्रतिशत धन दिलवा दिया। उन्होंने कहा कि भारत में मात्र 50 परिवारों के पास सबसे ज्यादा पैसा है।

इसे भी पढ़िए :  बीएचयू के अस्पताल में औद्योगिक ऑक्सीजन से 50 की मौत मामले में हाईकोर्ट ने बिठाई जांच

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। मुलाकात के बाद गांधी ने कहा है कि यूपी में हमारी यात्रा के दौरान किसानों ने मांग रखी थी कि उनका कर्ज माफ किया जाना चाहिए, बिजली बिल हाफ किया जाए और फसल का सही दाम मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीएम ने माना है कि किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन कर्ज माफ करने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा, सिर्फ सुना। रैली में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग नहीं है, बल्कि ये देश के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों और अर्थव्यवस्था पर हमला है। उन्होंने मोदी सरकार पर अमीरों की मदद करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल के राज्यपाल का तुकी को शक्ति परीक्षण के लिए और समय देने से इंकार

राहुल ने कहा कि मोदी ने देश को 2 हिस्सों में बांट दिया है, एक तरफ एक फीसदी अमीर लोग हैं, दूसरी ओर 99 फीसदी ईमानदार भारतीय हैं। राहुल ने रैली में कहा कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को कहा था कि आपकी जेब का पैसा अब रद्दी में बदल गया है, यह कालेधन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है, बल्कि यह भारत के 99 फीसदी ईमानदार लोगों और गरीबों पर हमला है।

इसे भी पढ़िए :  कॉरपोरेट के साथ देश को किसानों की भी जरूरत: राहुल गांधी