राहुल ने कहा था, “अब देश का संचालन केवल दो लोग, नरेंद्र मोदी और (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत ही करते हैं। राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “और जब लोग उनसे सवाल करते हैं, तो वे कहते हैं, तुम कौन हो? हम देश को बताना चाहते हैं कि हम देश की संस्थाओं को बचाएंगे।” राहुल ने कहा कि केवल कांग्रेस ही देश की ‘आवाज को बचाएगी।
कांग्रेस की योजनाओं की मोदी द्वारा निंदा पर बरसते हुए राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ नष्ट कर दी है। प्रधानमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि मनरेगा में अब अचानक इतनी बढ़ोतरी क्यों हुई है, जिसकी पहले वह आलोचना करते रहे हैं।”
राहुल ने कहा, ‘आप भाजपा की नीतियों को देखें । पूरा मकसद देश के लोगों को डराने का है। आतंकवाद, माओवाद, नोटबंदी से डराओ, मीडिया को डराओ । पिछले दो..तीन महीने में पूरे देश में ऐसा डर फैल गया है।’