आतंकी से IPS की तुलना करने पर मीडिया पर भड़के शाह फैज़ल

0
कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर और प्रदेश के शिक्षा निदेशक शाह फैजल ने फेसबुक के जरिए नेशनल मीडिया हाउसिस को अपनी नाराजगी जाहिर की। आपको बता दें कि उनकी नाराजगी की वजह है मीडिया में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के साथ उनकी तुलना। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, एक मृत आतंकवादी कमांडर की फोटो के साथ मेरा फोटो लगाकर मीडिया बर्बरता पर उतर आया है। और ये सब लोगों को बांटता है और अधिक घृणा पैदा करता है।
आगे उन्होंने लिखा कि जहां एक तरफ कश्मीर में चारो और मातम है ऐसे में ये लाल और नीले न्यूजरूम जो प्रचार कर रहे है यह सब गुस्से और अलगाव को और हवा देता है और इन सब का हिस्सा बनकर मैं बेहद परेशान हूं। और अगर ये सब ऐसे ही जारी रहा तो आज नहीं तो कल मैं इस्तीफा दे दूंगा।
साथ ही उन्होंने लिखा, जीन्यूज, आजतक, टाइम्स नाओ और न्यूज X आपको कश्मीर के बारे में सच नहीं बताएंगे। अपना दिमाक इस्तेमाल करें। कोई सरकार अपने लोगों को चोट पहुंचाना नहीं चाहेगी और जब राज्य अपने ही नागरिकों को मारता है, तो खुद पर इससे बुरी चोट और कोई नहीं। सरकार खुद को अपने नागरिकों के दर्द से दूर नहीं रख सकती।
पोस्ट में शाह लिखते हैं, तब तक हमें उन लोगों से दूर रहना होगा, जो कश्मीर घाटी में सिर्फ टीआरपी की खातिर आग लगाना चाहते है। आखिर में उन्होंने लोगों से उन लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की जिन्होंने इस सब में अपनी जान गंवाई और आंखों की रोशनी खोई और साथ ही सच्चाई के इस पल में एक दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए कहा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी एक पागलपन का फैसला हैं: राम जेठमलानी