यादों में सिमटकर रह जाएगा दिल्ली का आलीशान सेंटूर होटल, जल्द धराशायी होगी बिल्डिंग, जानें-क्यों?

0
सेंटूर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली एयरपोर्ट से सटा दिल्ली का नामी और आलीशान पांच सितारा होटल सेंटूर अब बहुत जल्द टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। बहुत जल्द इस आलीशान बिल्डिंग को धराशायी किया जाएगा। दरअसल आइजीआइ एयरपोर्ट के विस्तार के दौरान परिसर में स्थित सेंटूर होटल को तोड़ा जाएगा। इस स्थान पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा विमानों के रखरखाव के लिए वर्कशाप का निर्माण कराया जाएगा। नए मास्टर प्लान में इसका खाका तैयार कर लिया गया है।

सेंटूर होटल का संचालन द होटल कोऑपरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। एयरपोर्ट क्षेत्र में स्थित इस होटल की लीज जल्द खत्म होने वाली है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लीज खत्म होने के बाद होटल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाद में यहां वर्कशाप का निर्माण कराया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  BSF जवान के खुलासे से हड़कंप, वीडियो जारी कर कहा-सीमा पर भूखे रहने के हालात,अफसर बेच रहे हैं राशन

देश में विमानन क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। खासकर घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हो रही है। आइजीआइ एयरपोर्ट में यह वृद्धि काफी ज्यादा है। लिहाजा, एयरपोर्ट के विस्तार की कई योजनाएं बनाई गई हैं। आइजीआइ स्थित डोमेस्टिक टर्मिनल का विस्तार किया जा रहा है। टर्मिनल-4 व चौथे रनवे के अलावा अन्य निर्माण कार्य होंगे। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है और विमानन मंत्रालय से मंजूरी भी मिल चुकी है। विस्तार कार्य के लिए डायल को जमीन की जरूरत होगी, जो सेंटूर होटल को तोड़कर पूरी की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर रेडियोएक्टिव लीक, आपदा प्रबंधन टीम मौके पर

सेंटूर होटल की जमीन पर मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहॉल (वर्कशाप) का निर्माण कराया जाएगा। यहां हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की मरम्मत की जाएगी। इसकी कुछ जमीन का इस्तेमाल नए रनवे के लिए भी किया जाएगा। फिलहाल टर्मिनल-1 के विस्तार के तहत यहां से संचालित एक या दो एयरलाइंस के विमानों को टर्मिनल-2 में स्थानांतरित किया जाना है। टर्मिनल-2 से इन विमानों की सेवा 1 जनवरी 2017 से शुरू होनी है। इसके लिए टर्मिनल-2 पर निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  IGI एयरपोर्ट में रेडियोऐक्टिव पदार्थ के लीक होने से मंचा हड़कंप

अगले स्लाइड में पढ़ें – होटल सेंटूर से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse