IGI एयरपोर्ट में रेडियोऐक्टिव पदार्थ के लीक होने से मंचा हड़कंप

0
रेडियोऐक्टिव पदार्थ

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल 3 पर चिकित्सा उपकरण से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव  हो गया जिसके बाद पूरे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रिसाव एयर फ्रांस एयरलाइन के एक मेडिकल शिपमेंट से हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: 9 जनवरी से लगातार 32 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144

 

इस खबर के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) की टीम का इंतजार किया जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के मुताबिक रिसाव सुबह करीब 10:30 बजे से हो रहा है। अटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(AERB) की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एयरपोर्ट के प्रमुख दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, ‘उनके पास सुबह 10:45 एक मेडिकल शिपमेंट से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव के संदेह को लेकर कॉल आया था।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में 200 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

उन्होंने बताया कि जिस उपकरण से रिसाव की खबर है वह एयर फ्रांस के प्लेन से आया था और उसे कार्गो टर्मिनल में रखा गया था। किसी हादसे की आशंका को देखते हुए कार्गो कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत इलाज कराने आई दुनिया की सबसे वजनी महिला की बहन ने भारतीय डॉक्टरों पर लगाए ये आरोप!