कश्मीर में हुए स्कूल हादसे के बाद आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक और अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने स्कूलों की दौबारा निर्माण कराने की पेशकश की है। रविशंकर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी, उन्होने लिखा ‘मैं कश्मीर में जल चुके 27 स्कूलों के पुर्ननिर्माण कराने की पेशकश करता हूं।’ कश्मीर में पिछले दिनों तकरीबन 27 स्कूलों में आग लगा दी गई। जिससे ये स्कूल जलकर राख हो गए। इसमें सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं।
I offer to rebuild the 27 schools burnt in Kashmir.
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) November 1, 2016
आर्ट ऑफ लिविंग के एक बयान के अनुसार बिहार और कश्मीर में आर्ट ऑफ लिविंग के लिए काम करने वाले संजय कुमार सिंह को जलाए गए स्कूलों को चिह्नित करने और उन्हें फिर से बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बयान के मुताबिक, ‘संजय कुमार सिंह मुआयना करने के बाद आकलन रिपोर्ट बनाएंगे। 22 नवंबर को कश्मीरी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की योजना बनाई गई है। उस दिन श्री श्री रवि शंकर भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और कश्मीरी नेताओं से मुलाकात करेंगे।’
अगली स्लाइड में पढ़ें संस्था पहले से ही 20 राज्यों में बच्चों को फ्री में मुहैया कराती है शिक्षा ।