मायावती की रैली भगदड़, दो की मौत, 22 घायल 15 बच्चे लापता

0
स्कूल में

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर रविवार को लखनऊ में आयोजित बीएसपी सुप्रीमो मायावती की महारैली में भगदड़ मच गई। इसमें दो की मौत और करीब 22 के घायल होने की खबर आ रही है। मरने वाली दोनों महिलाएं हैं, जिनमें से एक की शिनाख्त बिल्हौर निवासी शांति के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़िए :  नोटों से भरे 3 बैग जब्त, गाड़ी में ले जाया जा रहा था 1 करोड़ कैश

हालांकि बीएसपी ने भगदड़ की वजह से मौत की खबरों को खारिज किया है। BSP के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि महिला की मौत भगदड़ की वजह से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मौत अधिक गर्मी की वजह से हुई है।

मायावती की इस महारैली में अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। रैली में माया ने प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा। मोदी सरकार पर सियासी फायदे के लिए चुनावी माहौल में सर्जिकल स्ट्राइक करने का आरोप लगाया तो अखिलेश सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए नाकारा सरकार बताया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में देशी शराब की 150 पेटियां जब्त, शराबबंदी पर उठे सवाल