दिल्ली: नोटबंदी के पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो रखा है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ‘सुशासन दिवस‘ मनाने का उद्देश्य लोगों की परेशानियों को बढ़ाना है, जैसा कि नोटबंदी के बाद हुआ।
नोटबंदी पर 50 दिन की समयसीमा अगले सप्ताह समाप्त होने के मद्दनेजर येचुरी ने दावा किया कि अब तक भ्रष्टाचार और कालाधन से लड़ने समेत घोषित उद्देश्यों को हासिल नहीं किया गया है।
येचुरी ने ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा, ‘…नोटबंदी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। एटीएम और बैंकों पर लाइनें लंबी हो रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने जिन उद्देश्यों को हासिल करना निर्धारित किया था, उसमें से किसी भी उद्देश्य को हासिल नहीं किया जा सका। अगर यह सुशासन है तो हम सबको सवाल करने की आवश्यकता है।’