पाकिस्तान को झटका! भारत छीन सकता है ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या होगा अगर पाकिस्तान से वापस लिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा ?

यदि भारत पाकिस्तान से मोस्ट फवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेता है तो पाकिस्तान को कई मसलों पर भारत का समर्थन नहीं मिल सकेगा और पाकिस्तान को परेशानियां आने लगेंगी।

इससे पहले भी सरकार पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान कर चुकी है। मेघवाल ने कहा कि भारत व्यापार संबंधों से अधिक तवज्जो देश की सुरक्षा को देता है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया गया, उस वक्त स्थिति अलग थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहली बार है जब भारत पाक के एफएफएन स्टेट्स को रिव्यू कर रहा है। इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी सहित बीजेपी के कई नेता और रिटायर्ड सैनिक पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लेने के लिए सरकार से अपील कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘आडवाणी जी ने पता नहीं कौन सी टिकट करवा ली है 90 साल से वेटिंग ही है, कंफर्म ही नहीं हो रही"

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ अन्य शीर्ष अधिकारियों से इस बात पर भी सलाह-मशविरा किया था कि क्या पाकिस्तान से की गई दशकों पुरानी सिंधु जलसंधि को नए सिरे से परिभाषित करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे पहला रुद्राभिषेक

वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों को लेकर एमएफए स्टेट्स दिया जाता है। एमएफएन स्टेट्स दिए जाने पर दूसरे देश इस बात को लेकर आश्वस्त रहता है कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था। इसकी वजह से पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है। हालांकि, बदले में पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक एमएफएन दर्जा नहीं दिया है।

इसे भी पढ़िए :  हॉकी : रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 2-1 से हरा,भारत ने जीती सीरिज

अगले स्लाइड में पढ़िए – पाकिस्तान के खिलाफ और क्या कदम उठा सकती है भारत सरकार ?

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse