हमले के लिए फाइनेंस करने वाले लश्कर आतंकी को पाक ने छोड़ा
26/11 का हमला देश के इतिहास का सबसे बड़ा हमला है, इस हमले में इंसानों का नहीं बल्कि इंसानियत का खून हुआ है। लेकिन पाकिस्तान के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। दरअसल मुंबई हमले के लिए फाइनेंस करने वाले लश्कर आतंकी को पाक ने छोड़ दिया है। वहीं ‘पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का कहना है कि सूफयान जफर के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं किया जा सका।’
आपको बता दें कि ‘जफर ने हमले के लिए साजिशकर्ताओं को 14,800 रुपए दिए थे। इसी ने 3.98 करोड़ रुपए मामले के सह अभियुक्त शाहिद जमील रियाज को हमले से पहले दिए थे।’ ‘जफर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में छिपा था, उसे पिछले महीने ही अरेस्ट किया गया था। यह पंजाब के गुजरांवाला डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला है, जो लाहौर से करीब 80 km दूर है। जफर इस हाई-प्रोफाइल केस के 21 फरार सस्पेक्ट्स में से एक था।’
‘छह अन्य सस्पेक्ट्स में अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सिद्दीकी, शाहिद जमाल रियाज, जमील अहमद और यूनुस अंजुम शामिल हैं। जो रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।’
वीडियो में देखिए मुंबई हमले की असली तस्वीरें, cctv कैमरे में कैद आतंकी