राजधानी दिल्ली लुटेरों का अड्डा बनती जा रही है, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई iphone की लूट का पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है और साथ ही लूटे गए iphone भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने लूटे गए एक हजार आईफोन में से 900 आईफोन बरामद कर लिए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए गए आईफोन की कीमत 2.25 करोड़ बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर कलम सिंह मंगलवार को 1000 iphone 5-एस सीरीज के मोबाइल फोन लेकर ओखला से द्वारका की एक कार्गो कंपनी में जा रहा था। तभी रास्ते में किसी ने उसके ट्रक के केबिन में लाल रंग का पाउडर फेंक दिया। पहले उसे लगा कि यह कुछ बच्चों की शरारत है पर कुछ देर में उसकी आंखों और त्वचा में जलन महसूस होने लगी। जब वो हाथ धोने के लिए उतरा, चाकू की नोक पर दो लोगों ने उसे फिर से ट्रक में बैठाया और ट्रक को रंगपुर पहाड़ी की ओर ले गए। रास्ते में उन्होंने अपने एक साथी से श्मशान घाट के पास किसी सूनसान जगह पर आने को कहा। बाद में बदमाशों ने आईफोन से भरा कैंटर लूटने के बाद ड्राइवर को द्वारका अंडरपास के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इस लूट में कितने लोग शामिल थे और उन्हें कैसे पुलिस ने गुरफ्तार किया।