एकतरफ जहां और फोन कंपनियों को नोटबंदी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी और आईफोन की बिक्री में अचानक तेजी दर्ज की गई। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद ग्राहक बैन किए हुए नोट लेकर दुकानों की तरफ रुख कर रहे हैं और आईफोन की खरीदारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक आईफोन विक्रेता पुराने डेट की बिल बना कर ग्राहकों को फोन दे रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में लगभग एक लाख आईफोन की बिक्री हुई है।
नोटबंदी के बाद सोने की बिक्री में भी अचानक तेजी दर्ज की गई थी और अब यह आईफोन के साथ हो रहा है। लोग बैन करार दिए गए नोटों को खपाने के लिए महंगे फोन खरीदने लगे, जिसका परिणाम यह हुआ कि एपल एक मात्र ऐसी कंपनी रही जिसने नवंबर महीने में अपने फोन बेचने के टारगेट को हासिल किया।
एक आईफोन विक्रेता के अनुसार आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में फिलहाल सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में शुमार है लेकिन इसके बावजूद लोग खुद के लिए भी एक से ज्यादा हैंडसेट्स खरीद रहे और कुछ का कहना है कि वो इस फोन को इसलिए खरीद रहे है ताकि वो लोगों को गिफ्ट कर सकें।