मोहाली टेस्ट: तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

0
मोहाली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चौथे ही दिन चारों खाने चीत कर दिया। विराट कोहली के रन बाकुरों ने मेहमान टीम को 8 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ मेजबानों ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 236 रनों पर समेट दिया था, जिसके बाद उसे 103 रनों का लक्ष्य मिला था। मेजबानों ने इस लक्ष्य को 20.2 ओवरो में दो विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। रविंद्र जाडेजा को उनके ऑलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इसे भी पढ़िए :   इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधू, कोरियाई खिलाड़ी को दी मात

भारत को पार्थिव पटेल (नाबाद 67) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 6 ) ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया। पटेल ने मुरली विजय (0) का विकेट सात के कुल स्कोर पर गिर जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (25 ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। पुजारा को आदिल राशिद ने जोए रूट के हाथों कैच कराया। 54 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाने वाल पटेल ने चौका मार टीम को जीत दिलाई।

इसे भी पढ़िए :  चैम्पियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 265 रनों का लक्ष्य

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रनों पर समेट दी। उंगली में चोट के चलते आठवें क्रम पर उतरे हासिब हमीद 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद समी, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन (5) आखिरी विकेट के तौर पर रन आउट होकर पविलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोए रूट (78) सर्वोच्च स्कोरर रहे। क्रिस वोक्स ने भी 30 रनों का योगदान दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक फैंस की भारतीय टीम से बदसलूकी, कोहली से पूछा- बाप कौन? VIDEO
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse