विजाग टेस्ट: मैच पर भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड का स्कोर 87-2, जीत के लिए 318 रन की दरकार

0
निर्णायक

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार को लगभग निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 405 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 87 रन बना लिए। जो रूट (5) नाबाद लौटे। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 318 रन और चाहिए। एलिस्टर कुक दिन के खेल के अंतिम समय में 54 रन पर आउट हो गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 171 गेंदों पर अपनी 53वीं फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया, वहीं टीम इंडिया की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई, जिसमें विराट कोहली ने 81 रनों का योगदान दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारत बांग्लदेश टेस्ट : सस्ते में निपटे राहुल, देखिए LIVE मैच

इंग्लैंड ने टीम इंडिया की ओर से रखे 405 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में नहीं आते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान एलिस्टर कुक और हसीब हमीद के हावभाव से ऐसा लगा, जैसे वे ड्रॉ के लिए खेल रहे हों। इस दौरान कई बार करीबी मामले भी रहे, लेकिन टीम इंडिया के लक ने साथ नहीं दिया और कुछ अपील अंपायर ने नकार दी, जबकि दो फैसले डीआरएस में नकार दिए गए। टीम इंडिया ने अपने दोनों मौका का इस्तेमाल कर लिया है और दोनों ही मौकों पर अंपायर का फैसला माना गया। लंबे इंतजार के बाद आर अश्विन को 75 रन के स्कोर पर सफलता मिली, जब उन्होंने ओपनर हसीब हमीद को 25 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। हमीद ने कुक के साथ 75 रन जोड़े। दिन के अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा ने एलिस्टर कुक को 54 रन पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता टेस्ट: 128 रन पर न्यूजीलैंड ने गंवाए 7 विकेट, भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी