पहलवान गीता फोगाट की शादी में शिरकत करने पहुंचे आमिर खान

0
गीता फोगाट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट रविवार (20 नवंबर) को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति पवन कुमार भी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हैं। शादी समारोह गीता फोगट के हरियाणा स्थित गांव बलाली में होगा। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान शादी समारोह में शामिल होने विशेष रूप से पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह एक पारंपरिक शादी होगी। जहां आमिर लड़की वालों की तरफ से शरीक होंगे। दरअसल आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल में वह पहलवान गीता फोगट के पिता महावीर फोगट का किरदार निभा रही हैं। महावीर खुद भी जानेमाने रेस्लर और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं।

इसे भी पढ़िए :  किसने किया क्रिकेट के भगवान सचिन को अपनी टीम से बाहर?

शूटिंग के समय और उससे पहले दंगल की पूरी कास्ट ने फोगट परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिताया है।  एक्टर आमिर खान अपनी ऑफ स्क्रिन बेटी को काफी इमोशनल गिफ्ट देने वाले थे। दरअसल वो गीता को उसकी शादी का जोड़ा उपहार के तौर पर देना चाहते थे। आमिर के स्पोकपर्सन ने कहा था कि शादी का जोड़ा एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर एक पिता अपनी बेटी के लिए लेता है। यही चीज आमिर गीता के लिए करना चाहते हैं। हालांकि फोगट परिवार ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए गिफ्ट लेने से इंकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ओलम्पिक - डोपिंग के लिए रूसी खिलाड़ी से रजत पदक छिना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse