प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक रैली को संबोधित की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मरने वालों लोगों के परिवार के प्रति उन्हें संवेदना है। राहत और बचाव का काम तेजी से चलाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को हरसंभव आर्थिक मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि आखिर ये हादसा कैस हुआ इसकी तह तक जांच कराई जाएगी।
पीएम कालेधन मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश के गरीबों, मध्यम वर्ग, पढ़े-लिखे, ईमानदार लोगों का सर झुका कर नमन करता हूं, जिन्होंने नोटबंदी में सरकार का सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया हूं, और इस खत्म करके ही दम लूंगा, लेकिन ये सफल तभी हो पाएगा जब आपका साथ मिलेगा।’ उन्होंने देशवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि लोग मुश्किलों के बावजूद मुहिम का साथ देर रहे हैं, क्योंकि लोग भ्रष्टाचार और कालेधन से परेशान है।