भारत ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के ट्रायल में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान को सुझाव दिया है। भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने गुरूवार को लिखे एक पत्र में पाकिस्तान को सुझाव दिया है कि वह कैसे ट्रायल में तेजी लाए। विदेश सचिव ने बताया है कि लीगल चैनलों के जरिए आपसी सहयोग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हमले के साजिशकर्ताओं को जल्द सजा दी जा सकती है।
स्वरूप ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर गंभीर है तो उसे सुझावों पर कदम उठाना चाहिए क्योंकि इस पूरे हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और सभी सबूत पाकिस्तान में हैं। हमले के करीब आठ साल हो जाने के बाद भी पाकिस्तान में अब तक सुनवाई में प्रगति नहीं होने का जिक्र करते हुए स्वरूप ने कहा, ‘दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हमारे विदेश सचिव ने हाल ही में अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ऐसे सुझाव देते हुए पत्र लिखा जिनसे कानूनी माध्यम से सहयोग के जरिये सुनवाई में प्रगति हो सकती है।’
अगली स्लाइड में पढ़ें – भारत की लाख कोशिश के बावजूद कैसे पाकिस्तान खूंखार आतंकियों को दे रहा है पनाह