इस जवान का कारनामा देखकर आप सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे- वीडियो

0
जवान

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के त्राल में रविवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल टावर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उतराने के लिए जान की बाजी लगा दी। राष्ट्रीय राइफल्स का यह जवान आतंकियों की गोली और हादसे की परवाह किए बिना मोबाइल टावर पर चढ़ गया और उसने पाकिस्तानी झंडे को उतारकर तिरंगा लहरा दिया।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्‍वराज ने की मदद, पाक महिला ने लिखा, 'काश आप होती हमारी प्रधानमंत्री'

यह घटना सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के इलाके त्राल की है। कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर करीब 65 से 80 फीट ऊंच मोबाइल टावर पर पाकिस्तानी का झंडा लहरा दिया था। इसे देख राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान ने अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत मांगी और फिर अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर पाकिस्तानी झंडे को हटाने के लिए चढ़ गया। इस दौरान जवान पर आतंकी हमले की आशंका भी थी, लेकिन वह निडर होकर ऊपर चढ़ गया।


भारत का झंडा फहराने के बाद जवान कुछ देर तक टावर के टॉप पर खड़ा रहा। इस पूरी घटना को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया। सोशल मीडिया पर आते ही यह विडियो छा गया और जमकर शेयर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज से मिलकर आया था बहादुर अली, कश्मीर के जंगलों से दे रहा था हर खबर