इस बैठक में चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों को हिस्सा लेना था। लेकिन बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के अलावा, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और गुजरात के सीएम नहीं पहुंचे। इसके अलावा, बैठक में चारों राज्यों के डीजीपी, होम सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी के अलावा बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा करीब 3 हजार 323 किलोमीटर लंबी है जिसमें से 1 हजार 225 किलोमीटर हिस्सा जम्मू कश्मीर में, 553 किलोमीटर पंजाब में, 1 037 किलोमीटर राजस्थान में और 508 किलोमीटर गुजरात में पड़ती है। लिहाजा अब बॉर्डर सील करने के फैसले के बाद सीमा पार से होने वाली आतंकी घुसपैठ पर तो लगाम लगेगी ही साथ ही ड्रग्स और जाली नोट की तस्करी पर भी रोक लग पाएगी।
Home Ministry has set a target to completely seal India-Pak border by December 2018, the action plan is time bound: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/q8R6TEKitI
— TIMES NOW (@TimesNow) October 7, 2016