राजधानी दिल्ली को सबसे ज्यादा खतरा जैश के आतंकियों से है जिसका सरगना मसूद अजहर है। इसके अलावा जैश से जुड़े मौलाना अब्दुर रहमान के नेतृत्व वाला और आतंकी संगठन जैश उल-हक तंजीम भी आतंकी हमले की योजना बना रहा है। अब्दुर रहमान वहीं शख्स है जिसने कंधार में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के अपहरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर
सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा बनाए गए संसद के वीडियो के वायरल होने के बाद की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी थी। पिछले हफ्ते दो फिदायीनों (संभवत: जैश-ए-मोहम्मद के थे) के दिल्ली की तरफ आने की खबर है। जिसमें कहा जा रहा था कि ये सेब से भरे एक ट्रक में बैठकर दिल्ली के थोक बाजारों में जा सकते हैं। फिलहाल खुफिया एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। ट्रक ड्राइवर कश्मीर के कुलगाम का बताया जा रहा है। दोनों फिदायीन खतरनाक हथियारों से लैस हैं।
नीचे वीडियो में देखिए – साल 2001 में संसद पर हुए हमले का वीडियो और इस घटना से जुड़ी जानकारी