देश की खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है किस कांग्रेस के युवराज और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीछे कई बड़े आतंकी संगठने लगे हैं। सीमापार बैठे ये आतंकी कभी भी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। राहुल के अलीगढ़ दौरे के दौरान सिमी और आई एम जैसे बड़े आतंकी संगठन उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। खुफिया इनपुट मिलने के बाद इस खतरे को देखते हुए राहुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आईजी सिक्योरिटी ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। वहीं एसपीजी के अफसरों ने भी अलीगढ़ में डेरा डाल लिया है।
आपको बता दें कि यूपी में 25 दिन की किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। आईबी के अलर्ट के मुताबिक वो कई आतंकी गुटों के निशाने पर हैं। उन्हें सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन से सबसे ज्यादा जान का खतरा है। खतरे को भांपते हुए जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है और राहुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं एसपीजी ने एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग का काम शुरू कर दिया है।
ये खबर हिन्दुस्तान अखबार के हवाले से है, इसकी प्रमाणिकता पर कोबरापोस्ट टीम की तरफ से कोई दावा नहीं किया गया है।