कश्मीर में महिला से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में कल कुपवाड़ा जिले के लालपुरा पुलिस थाने में दर्दपुरा गांव के मंजूर लोन और दिवेर गांव के जफर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुरू की गयी तलाशी अभियान के तहत कल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने के बाद आगे की जांच जारी है ।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से मांगा जवाब