आम के बदले ले ली बच्चे की जान

0

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना मण्डी के अन्तर्गत खताखेडी मे 12 साल के एक बच्चे की हत्या का आरोप उसके परिजन ने बाग के ठेकेदार पर लगाया है। बाग से आम तोडने को लेकर दो दिन पूर्व ठेकेदार ने इस बच्चे की जमकर पिटाई कर डाली थी । अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने आज बताया कि दो दिन पहले गुलबहार आम तोडने के लिये एक बाग मे चला गया था जहां बाग ठेकेदार फुरकान ने उसकी पिटाई की थी। गुलबहार के परिजन ने उसे उपचार के लिये चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई । शर्मा ने बताया कि गुलबहार की मौत से क्षुब्ध उसके परिजन ने बाग जा कर फुरकान की पिटाई कर दी और उसके बाग ओर टैक्टर मे आग लगा दी । सूचना मिलते ही थाना मण्डी पुलिस मौके पर पहुची और फुरकान को गिरफतार कर लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

इसे भी पढ़िए :  रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के साथ हुई थी यौन शोषण की कोशिश, हत्यारे बस कंडक्टर ने कबूला गुनाह