सिस्टम की पोल खोल गया कानपुर रेल हादसा, इस हाल में कैसे साकार होगा बुलेट ट्रेन का सपना? पढ़ें पूरी खबर

0
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री ने सुरेश प्रभु को रेल मंत्री बनाया था कि वो रेल को कमाई और सुरक्षा की पटरी पर ले आएंगे लेकिन प्रभु के राज में रेलवे पर कई सवाल उठा रहा है।

1. पुखराया में रेल ट्रैक में टूट थी तो इसका पता पहले क्यों नहीं चला?

2. ट्रैक में दरार थी तो ट्रेन चलाने का फैसला क्यों लिया गया?

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमलों को लेकर निशाने पर आए राजनाथ सिंह, खुफ़िया नाकामी पर उठे सवाल

3. किराया तो बढ़ जाता है लेकिन सफर में सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं लेती सरकार?

4. जब खराबी के चलते बीच में ट्रेन रोकी गई थी, तो बिना गड़बड़ी दूर किए बिना ट्रेन को आगे चलते की इजाज़त किसने और कैसे दे दी ?

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- फिलीपींस में 300 ड्रग तस्करों की हत्या

5. लाइन खराब होने के बावजूद ड्राइवर से ट्रेन को कानपुर लाने को क्यों कहा गया?

6. अगर वक्त रहते मदद पहुंच जाती तो बच सकती थीं कई जिंदगियां, आखिर घटनास्थल पर मदद पहुंचाने में इचना समय क्यों लग गया?

7. पुलों और पटरियों पर ठोस योजना कब तक बनेगी?

इसे भी पढ़िए :  मुशर्रफ ने भी माना, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर है 'आतंकवादी'

8. आखिर रेलवे में सुरक्षा श्रेणी में 86 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली क्यों पड़े हैं?

9.आखिर कौन है इन 130 मौतों का जिम्मेदार ?

10. क्या ऐसी ही बदइंतजामी की पटरी पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन?

अगले स्लाइड में देखिए – कानपुर ट्रेन दुर्घटना की 10 दहलाने वाली तस्वीरें 

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse