प्रधानमंत्री ने सुरेश प्रभु को रेल मंत्री बनाया था कि वो रेल को कमाई और सुरक्षा की पटरी पर ले आएंगे लेकिन प्रभु के राज में रेलवे पर कई सवाल उठा रहा है।
1. पुखराया में रेल ट्रैक में टूट थी तो इसका पता पहले क्यों नहीं चला?
2. ट्रैक में दरार थी तो ट्रेन चलाने का फैसला क्यों लिया गया?
3. किराया तो बढ़ जाता है लेकिन सफर में सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं लेती सरकार?
4. जब खराबी के चलते बीच में ट्रेन रोकी गई थी, तो बिना गड़बड़ी दूर किए बिना ट्रेन को आगे चलते की इजाज़त किसने और कैसे दे दी ?
5. लाइन खराब होने के बावजूद ड्राइवर से ट्रेन को कानपुर लाने को क्यों कहा गया?
6. अगर वक्त रहते मदद पहुंच जाती तो बच सकती थीं कई जिंदगियां, आखिर घटनास्थल पर मदद पहुंचाने में इचना समय क्यों लग गया?
7. पुलों और पटरियों पर ठोस योजना कब तक बनेगी?
8. आखिर रेलवे में सुरक्षा श्रेणी में 86 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली क्यों पड़े हैं?
9.आखिर कौन है इन 130 मौतों का जिम्मेदार ?
10. क्या ऐसी ही बदइंतजामी की पटरी पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन?
अगले स्लाइड में देखिए – कानपुर ट्रेन दुर्घटना की 10 दहलाने वाली तस्वीरें