अलगाववादियों ने हड़ताल को 22 सितंबर तक बढ़ा दिया है। लोगों को घरों में रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है। घाटी में दुकानें, स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद हैं।
इस बीच सप्लाई लेकर कश्मीर जाने वाले टैंकर चालकों के लिए कश्मीर घाटी में मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। घाटी में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई करने के लिए टैंकर चालकों की मनाही के पीछे सुरक्षा एक बड़ा कारण है। गुरुवार को घाटी से लौटे एक तेल टैंकर पर उपद्रवियों ने हरे रंग से ‘गो इंडिया, गो बैक’ लिखा था। हालांकि एसोसिएशन ने कश्मीर के लिए जारी अपनी हड़ताल टाल दी है और घाटी के लिए तेल आपूर्ति को जारी रखा है, पर टैंकर चालकों में डर व्याप्त है।
एसोसिएशन के अनुसार जिस टैंकर पर ‘गो इंडिया, गो बैक’ लिखा है, उसका चालक काफी डरा हुआ है। एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है।
वीडियो में देखिए – कश्मीर में कैसे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शनकारी जवानों पर कर रहे हैं पथराव और घाटी में कैसे खुलेआम लहरा रहा है पाकिस्तान का झंडा
वीडियो सौजन्य अलजज़ीरा