आज देशभर में विश्वकर्मा पूजा की धूम, पढ़िए क्या है आज के दिन का महत्व

0
विश्वकर्मा पूजा
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse
विश्वकर्मा पूजा आज शनिवार को घूम-धाम से मनायी जा रही है। इस पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो जाती है। लोग अपने घरो में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रॉनिक समान की साफ-सफाई करते है।विश्वकर्मा पूजा के लिए तमाम शहर में खास इंतजाम किए गए हैं।
festforstorypage_660_111412033026
इस दिन विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दर्जनों जगहों पर पंडाल बनाये जाते है। पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए फूलों के साथ-साथ कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सजावट के सामान भी लगाये जाते हैं।
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  'हौज खास विलेज' में नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए रेस्टोरेंट पर 'दिल्ली हाईकोर्ट' सख्त