सालभर की इस पल की तैयारी
– जहां आम आदमी महज 30 मिनट जिंदा रह सकता है, वहां श्रुति ने 20 मिनट की परफॉर्मेंस बिना गरम कपड़ों के दी।
– इस बारे में वे बताती हैं-मैं बहुत छोटी उम्र से कथक कर रही हूं। पिछले 12 साल से तो स्टेमिना बनाने की प्रैक्टिस पर ही खास फोकस है।
– हर रोज 6 से 8 घंटे प्रेक्टिस करने के बाद पिछले साल 17198 फीट पर सात मिनट परफॉर्म कर पाई थी।
– इस बार परफॉर्मेंस बीस मिनट की थी और ऊंचाई भी पहले से ज्यादा। तो मैंने भी परिश्रम उसी हिसाब से किया, ताकि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकूं।