Use your ← → (arrow) keys to browse
सोलन की रहने वाली कथक डांसर श्रुति गुप्ता ने 18380 फीट की ऊंचाई पर जाकर कथक डांस परफॉर्म किया। कुल 20 मिनट की परफॉर्मेंस के दौरान टेम्प्रेचर ऐसा था कि सांस तक जमने लगे, लेकिन पांव थिरक रहे, न लय में कहीं फर्क आया न ही चेहरे पर कोई शिकन। इस परफॉर्मेंस से उन्होंने इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट दिया जो एक्सट्रीम मौसमों में सरहदों की रखवाली करती है।
जिस जगह इस डांसर ने अपनी परफॉर्मेंस दी वो जगह जमीन से 18 हजार 380 फीट की ऊंचाई पर है, और तापमान माइनस 24 डिग्री है। लद्दाक में खारदूंग ला पर 20 मिनट पर सैनिकों की सम्मान में श्रुति ने ऐसा समा बांधा कि लोग इनके हुनर के कायल हो गए। खास बात ये रही कि पूरी परफॉरमेंस के दौरान श्रुति ने अपने जिस्म पर एक भी ऊनी कपना नहीं पहना था।
दरअसल 27 अक्टूबर 2016 को इस परफार्मेंस से श्रुति ने अपना पिछले साल 17198 फीट की ऊंचाई पर कथक परफॉर्म कर बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इतनी ऊंचाई पर परफॉर्म करने के पीछे उनका मकसद इंडियन आर्मी की आतंकवाद के खिलाफ मुहीम को सलाम करना भी था। आईटीबीपी ने श्रुति की इस कोशिश को पूरा कराने में मदद की।
श्रुति ने बताया कि आईटीबीपी और इंडियन आर्मी के लोग वहां मौजूद थे। मेरा उत्साह बहुत बढ़ा हुआ था। प्रोग्राम खत्म करने से पहले जब मैंने तिरंगा लेकर नृत्य किया तो तेज हवाओं के कारण मेरे हाथ अकड़ गए, लेकिन मैंने झंडा थामे रखा। जब परफॉर्मेंस खत्म हुई तो काफी देर तक मेरा हाल खराब रहा, लेकिन जल्द ही ठीक भी हो गया।

अगले स्लाइड में पढ़ें – श्रुति ने इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में डांस करने की तैयारी कैसी की ?
Use your ← → (arrow) keys to browse