PM मोदी से शनिवार को मिलेंगी महबूबा, घाटी के हालात पर करेंगी चर्चा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहानी वानी के मारे माने के बाद 48 दिनों से कश्मीर में चल रही अशांति के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार(27 अगस्त) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर घाटी में हालात पर चर्चा करेंगी।

यह मुलाकात उस वक्त होने जा रही है कि जब केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वह राज्य में बढ़ती अशांति पर नियंत्रण करें। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हिंसा के दौर पर विराम लगाने के लिए महबूबा को कुछ चीजों के बारे में स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है। राज्य में हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  दयाशंकर की मायावती को चुनौती, स्वाति के सामने लड़कर दिखाएं चुनाव

बीते आठ जुलाई को घाटी में अशांति की शुरूआत होने के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच पहली बार मुलाकात होने जा रही है। इस सप्ताह की शुरूआत में मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले राज्य के विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली पर दिल्लीवालों को डीडीए देगा यह तोहफा?

इस बैठक के बाद मोदी ने कश्मीर की स्थिति को लेकर ‘गहरी चिंता और दुख व्यक्त’ किया था और जम्मू कश्मीर की समस्या का एक ‘स्थायी और दीर्घकालिक’ समाधान तलाशने के लिए सभी राजनीतिक दलों से एक साथ मिल कर काम करने का आह्वान किया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मुशर्रफ ने की मोदी की तारीफ, फैसले को बातेबताया एतिहासिक

बीते आठ जुलाई को बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था। महबूबा ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई का गुरुवार को बचाव किया था।