नोटबंदी के बाद देश में नए नोट को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए. कहीं नए नोटों की किल्लत तो कहीं नए नोटों की छपाई में मिस प्रिंटिंग, इससे पहले भी 500 और हजार के नए नोटों की छपाई में गड़बड़ी की बात सामने आ चुकी है और अब एक बार फिर 2000 रुपये के नए नोट में खोट सामने आया है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर का है जहां 2000 के नोट में गांधी जी की फोटो गायब है। ये नोट श्योपुर की स्टेट बैंक ब्रांच ने एक किसान को दिये थे।
इंडिया संवाद की खबर के मुताबिक लगातार नोटो में इस तरह की विभिन्नताएं देखने को मिल रही हैं। जिसे लेकर लोगों में के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कोई कह रहा है कि पांच सौ का नोट नकली है तो कोई कह रहा है कि इस नोट की छपाई गलत तरीके से की गई है।
आपको बता दें जब से ये नये नोट बाजार मे आए है तभी से 500 व 2000 के नए नोटों को लेकर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें 500 व 2000 के नए नोट एक दूसरे से अलग पाए गए हैं। एक नोट में गांधी जी के सिर के पीछे और चेहरे के आगे ज्यादा परछाई नजर आती है तो दूसरे में कम।
इसके अलावा राष्ट्रीय चिन्ह के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी गड़बड़ी पाई गई है। सीरियल नंबर के साइज में अंतर है तो अशोक स्तंभ का साइज भी अलग है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने इसे प्रिंटिंग गड़बड़ी की चूक मानी थी। केंद्रीय बैंक का कहना था कि ऐसा जल्दबाजी में हुआ।
आरबीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं। यदि उनको ज्यादा गड़बड़ी लगती है तो वह यह नोट आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।
अगले स्लाइड में देखें – इससे पहले कहां-कहां मिला नए नोट में खोट