नोट में खोट : SBI से मिले 2000 रुपये के नए नोट से गांधी जी की फोटो गायब… पढ़िए पूरा माममा

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नोटों में विभिन्नता होने की वजह से मार्केट में नकली नोटों को आसानी से घुमाया जा सकता है। कई सालों तक आपराधिक मामलों को संभालने वाले एक आईपीएस ऑफिसर ने बताया, ‘लोगों को नोट पर सारे फीचर को समझने में दिक्कत होती है और नोट लेने से पहले एक-एक चीज वे चेक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर अलग-अलग नोट मार्केट में होंगे तो लोगों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  ऐसा होगा 500-2000 रुपये का नया नोट

आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको गड़बड़ी लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  ISRO के इस योजना से 6 पड़ोसी देशों को मिलेगा लाभ, पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नोटों में विभिन्नता होने की वजह से मार्केट में नकली नोटों को आसानी से घुमाया जा सकता है। कई सालों तक आपराधिक मामलों को संभालने वाले एक आईपीएस ऑफिसर ने बताया, ‘लोगों को नोट पर सारे फीचर को समझने में दिक्कत होती है और नोट लेने से पहले एक-एक चीज वे चेक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर अलग-अलग नोट मार्केट में होंगे तो लोगों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा हम पीठ में छुरा घोंपने वालों की औलाद नहीं
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse