नोट में खोट : SBI से मिले 2000 रुपये के नए नोट से गांधी जी की फोटो गायब… पढ़िए पूरा माममा

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोट में खोट – पहला मामला

दिल्ली के रहने वाले आबशार ने बताया, ‘इस नोट में गांधी जी के चेहरे का एक से ज्यादा शैडो नजर आता है। इसके अलावा राष्ट्रीय चिह्न के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी गड़बड़ी है।’

500-note

नोट में खोट – दूसरा मामला

गुरुग्राम के निवासी रेहान शाह ने बताया कि नोटों की किनारी का आकार अलग-अलग है। मुंबई के एक निवासी ने 2,000 रुपये के अलग-अलग कलर के नोट्स दिखाए। एक नोट में शेड हल्का था, तो दूसरे में ज्यादा।

इसे भी पढ़िए :  बदल रहा है कश्मीर ! शहीद मोहिउद्दीन को अंतिम विदाई देने उमड़े हजारों कश्मीरी

2000-note

 

नोट में खोट – तीसरा मामला

तीसरा मामला मुंबई का है जहां 500 रूपये के नए नोटों में एक बड़ा खोट दिखाई दे रहा है, दरअसल ये नोट आधे छपे हुए हैं। आधे छपे नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह मुंबई के किसी प्राइवेट बैंक से निकले हैं। आधे छपे नोट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  दूध में मिलावट करने वालों को अब होगी उम्रकैद, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

half-printed-500-notes

आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि जल्दबाजी के कारण वे नोट भी जारी हो गए हैं, जिनमें प्रिंटिंग की कुछ कमियां रह गई थीं। लेकिन लोग आराम से इन नोटों का लेन-देन कर सकते हैं या अगर उनको गड़बड़ी लगती है तो आरबीआई को लौटा भी सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अब राहुल गांधी ने किया पर्रिकर और आरएसएस पर हमला, कहा 'नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता'

अगले स्लाइड में पढ़ें – नोट में खोट मामले पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, क्यों ये चूक पड़ सकती है भारी 

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse