नौसेना का आरपीए विमान समुद्र में गिरा

0

दिल्ली
नौसेना ने कहा है कि दूर से नियंत्रित होने वाला उसका एक विमान (आरपीए) कोच्चि से नौ मील दूर आज रात समुद्र में गिर गया। यहां नेवल एयर स्टेशन, आईएनस गरूड़ से यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष की माथापच्ची जारी, अब सोनिया गांधी से मिले शरद पवार

यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई।

नौसेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान ने शाम छह बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन उसके इंजन में गड़बड़ी आई और यह समुद्र में गिर गया। उसके आस पास मौजूद अन्य विमानों को फौरन ही उसकी तलाश में लगा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जानें सिद्धू के बीजेपी छोड़ने पर किसने क्या कहा?

इसमें बताया गया है कि मलबा अभी नहीं मिला है।

इसने बताया कि घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू के निशाने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- आपका बहिष्कार 'तानाशाही' है, पीएम मोदी नहीं