कैब ड्राइवर ने जीता पीएम मोदी का दिल, लाखों-करोड़ों लोगों के लिए बन गया मिसाल…

0
मोदी

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 नोटों को मंगलवार की आधी रात से अमान्‍य घोषित कर दिया। 1000, 500 की नोट बंद करने के सरकार के फैसले जहां हर कोई दैनिक समस्याओं से दो चार हो रहा है वहीं एक ओला कैब ड्राइवर समस्या पर दरियादिली की मिसाल कायम की है। कैब ड्राइवर की इस दरिया दिली की कहानी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। फेसबुक पर वायरल हुई सच्ची घटना को कुछ घंटों में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और हजारों ने इसे अपनी वाल पर शेयर किया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है घटना से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे रिट्वीट किया।

बुधवार ‎एक ओला ड्राइवर विपिन कुमार ने ऐसा काम कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करना पड़ा। विप्लव अरोरा नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ”आज मैंने स्टेशन जाने के लिए एक ओला कैब बुक की। दुर्भाग्य से मेरे वॉलेट में सभी 500 के नोट थे। हालांकि मुझे 500 और 1000 नोटों के बैन के बारे में जानकारी थी, सो मैंने ओला मनी से पेमेंट करने का निर्णय लिया लेकिन मेरे ओला अकाउंट में जितने पैसे थे वह मेरे बिल से कम था, बाकी के पैसे मुझे नकद देने थे। मुझे पता था कि कोई एटीएम काम नहीं कर रहा है और यह भी जानता था कि ऐसे में कोई 500 रुपये का खुला नहीं देगा। लेकिन ड्राइवर ने जो जवाब दिया वो न सिर्फ उसके लिए मेरे मन में आदर का भाव पैदा करने वाला था बल्कि मैं ये पोस्ट उन्‍हीं के लिए लिख रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सरकार के 5 नए फैसले: कहीं राहत, कहीं आफत, जनता की परेशानी बरकरार

ड्राइवर ने कहा ”सर बाकी के पैसे रहने दीजिए, दो पैसे कम कमा लेंगे, थोड़ी सी तकलीफ होगी और वो तो सब को हो रही है। अब सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए देश की तरक्की में यह हमारा योगदान ही समझ लेंगे। आप बेफिक्र होकर अपनी ट्रेन लीजिए। विप्लव ने अपने फेसबुक पर लिखा ड्राइवर को सैलूट करता हूं और इसने प्रधानमंत्री मोदी की उस बात को सही साबित कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश का आम आदमी राष्‍ट्र हित में हमेशा कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार रहता है।

इसे भी पढ़िए :  अब यह शख्स संभालेगा पीएम मोदी के सुरक्षा का जिम्मा

विप्लव अरोरा के इस फेसबुक पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया। फिर क्या था केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी इस पोस्ट को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया।

 

अब बारी थी खुद प्रधानमंत्री की, PM नरेंद्र मोदी ने पियूष गोयल के ट्वीट को रिट्वीट किया। पियूष गोयल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि यह एक दिल को छूने वाली बात है, जहां एक कैब ड्राइवर देश में ब्लैक मनी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपना योगदान दे रहा है।

इसे भी पढ़िए :  H1 वीजा मामले पर भारत ने चली कूटनीतिक चाल

 

विप्लव ने अंत में ड्राइवर विपिन कुमार को हैश टैग करते हुए लिखा उस ड्राइवर को साल्यूट करता हूं। उस ड्राइवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात को सही साबित कर दिया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि देश का आम आदमी हमेशा उस को स्वीकार करने को तैयार रहता है तो देश हित में हो।

 

इस पोस्ट लोगों में जबरदस्त तरीके से रिस्पांस किया किया। लोग कैब ड्राइवर में सम्मान में बड़ी तादाद में कमेंट भी किया। विप्लव की यह पोस्ट किसी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक पहुंची तो उन्होंने इसे ट्वीट किया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रिट्वीट किया।