ओम पुरी की न्यूड बॉडी और सिर पर चोट से उठे सवाल, हादसा और हत्या दोनों एंगल से होगी जांच

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेटे से मिलने की कसक लिए दुनिया को अलविदा कह गए ओम पुरी

मौत से चंद घंटे पहले ओम पुरी बेटे से मिलना चाहते थे, लेकिन मिल नहीं पाए। उनके साथ “”रामभजन जिंदाबाद’’’’ फिल्म बना रहे निर्माता खालिद किदवई गुरुवार शाम साढ़े 5 से रात साढ़े 11 बजे तक उनके साथ थे। किदवई ने बताया कि वह लोग पहले एक फंक्शन में गए। फिर अभिनेता मनोज पाहवा के घर पहुंचे। वहां पैसों को लेकर ओम पुरी की किसी से बहस हुई। रात करीब साढ़े 10 बजे ओम पुरी बेटे ईशान से मिलने पत्नी नंदिता के घर गए। नंदिता से काफी बहस हुई। नीचे उतरकर ईशान को फोन किया, लेकिन वह पार्टी में था। गाड़ी में ही ड्रिंक बनाकर ओम पुरी बोले कि ड्रिंक खत्म होने तक ईशान नहीं आया तो चल देंगे। भावुक ओम पुरी ने कहा, “”पैसा, फ्लैट, नौकर सब कुछ मैं देता हूं। पर मुझे बेटे से मिलने नहीं देते।’’ खालिद ने रात साढ़े 11 बजे उन्हें छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़िए :  एम.जे. अकबर ने क्यों कहा कि पाकिस्तान कर रहा खुदकुशी? देखें वीडियो

ड्राइवर के आने पर नहीं खुला दरवाजा, तो बुलाई पुलिस

पड़ोसियों के मुताबिक ओम पुरी गुरुवार शाम एक शूटिंग से घर लौटे थे। शुक्रवार सुबह ड्राइवर ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो ड्राइवर ने दूसरी चाभी लेकर फ्लैट खोला। अंदर ओम पुरी मृत मिले तो उसने ओशिवारा थाने से संपर्क किया। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  ‘गौरी लंकेश’ की हत्या की चारों तरफ हो रही निंदा, ‘एडिटर्स गिल्ड’ ने न्यायिक जांच की मांग की
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse