ओम पुरी की न्यूड बॉडी और सिर पर चोट से उठे सवाल, हादसा और हत्या दोनों एंगल से होगी जांच

0
पोस्टमॉर्टम
om puri
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओम पुरी के निधन पर देश भर में शोक का माहौल है, पूरा बॉलिवुड सदमे में हैं। लेकिन उनकी मौत पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ओम पुरी की न्यूड बॉडी उनके फ्लैट से मिली, साथ ही उनके सिर पर डेढ़ इंच गहरा घाव भी था, इन दोनों बातों ने पुलिस के दिमाम में शक पैदा कर दिया है। सबसे बड़ी बात ये भी है कि मौत से चंद घंटे पहले ओमपुरी की उनकी पत्नी से बहस भी हुई थी।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक ओम पुरी पूरी तरह न्यूड शव शुक्रवार सुबह फ्लैट में किचन के पास मिला। पहले खबर आई कि 66 साल के ओम पुरी को दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन शाम होते-होते वजह रहस्य बन गई। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के बीच में डेढ़ इंच गहरे घाव का पता चला है। पुलिस ने अभी इसे एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज किया है। जांच की जा रही है कि यह घाव गिरने से से हुआ या किसी ने चोट मारी। शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  भारत के समर्थन में गायक अदनान सामी पाकिस्तानियों से भिड़े

इसी बीच, गुरुवार शाम 5 से रात साढ़े 11 बजे तक ओम पुरी के साथ होने का दावा करने वाले प्रोड्यूसर खालिद किदवई ने कहा कि मौत से चंद घंटे पहले गुरुवार रात ओमपुरी की अपनी प|ी नंदिता से बहस हुई थी। नंदिता बेटे ईशान के साथ अलग रहती हैं। उधर, सूत्रों की मानें तो नंदिता ने ओम पुरी की मौत के लिए खालिद और ड्राइवर मिश्रा को जिम्मेदार बताया है। खालिद से शुक्रवार रात ओशिवारा थाने में करीब दो घंटे पूछताछ भी हुई। ड्राइवर से भी पूछताछ होगी। नंदिता के साथ ही ओम पुरी के बेटे ईशान और एक्टर मनोज पाहवा से भी पूछताछ होगी। ओशिवारा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है। ओम पुरी की बिल्डिंग का विजिटर्स रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है। आखिरी 24 घंटे में वह जिस-जिस से मिले थे, उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस का दावा है कि मौत के वक्त ओम पुरी शराब के नशे में थे।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड 211 रन पर ढेर

दैनिक भास्कर के सौजन्य से खबर

अगले स्लाइड में पढ़ें – ओम पुरी की आखिरी इच्छा क्या थी, जो पूरी नहीं हो पाई

इसे भी पढ़िए :  सैनिक रामकिशन का अंतिम संस्कार आज, केजरीवाल बोले- मोदी के फर्जी राष्ट्रवाद की खुली पोल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse