दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम ने ली करवट, लुढ़का पारा..अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

0
बारिश

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद.. मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज एक दम बदल गया है। आधी रात के बाद से ही उत्तर भारत के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है। भले ही दिसंबर और जनवरी  का पहला हफ्ता हल्की ठंड में गुजरा हो, लेकिन बारिश से ठंड बढ़ गई है। तापमान भी कई डिग्री तक कम हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने किया खुलासा, कहा ब्याज दरें घटाने के लिए पड़ता था सरकार का दबाव

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 7 तारीख की रात में बारिश शुरू हुई और कड़ी ठंड की शुरूआत भी हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि अगर बारिश हुई तो ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश के बाद अगर एक हफ्ते तक दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। 8 तारीख से 14 तारीख यानि मकर सक्रांति तक हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने का अनुमान है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने RBI पर बोला हमला पर निशाने पर थे पीएम मोदी, जानें क्या बोले कांग्रेस के कुंवर

जिसके लिए वह जानी जाती है। मौसम विभाग से जुड़ी वेबसाइट बता रही हैं कि अगले सप्ताह तापमान में जबर्दस्त गिरावट हो सकती है। एक वेबसाइट ने तो संभावना जताई है कि न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक जा सकता है। कारण बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है, जो दिल्ली में ठंडक को बढ़ाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब दिल्ली एनसीआर में नहीं ‌बिकेंगे पटाखे

सोशल मीडिया पर बारिश आते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया है।  2017 की पहली बारिश और नीए साल की पहली बारिश के मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।