रामजस कॉलेज विवाद में मंगलवार को डीयू अलग ही रंग में रगा दिखाई दे रहा था। कारण था एबीवीपी के खिलाफ डीयू, जेएनयू और अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों का एकजुट होना। प्रदर्शन में मौजूद छात्रों में एबीवीपी के खिलाफ रोष भरा हुआ था, जिसे उन्होंने अलग-अलग अंदाज में पेश किया। छात्रों ने डीयू में एक जगह लिखा था ‘भारत मेरी अम्मी है’। इसके अलावा और भी कई तरीकों से छात्रों ने अपने रोष का इजहार किया।
डीयू में विरोध प्रदर्शन के लिए हजारों की तादाद में छात्र जुटे थे। मार्च शुरू होने से पहले डीयू पहुंचे छात्रों ने जमीन पर तरह-तरह की चीजें उकेरकर विरोध जताया। कुछ छात्रों ने जमीन पर दिल बनाकर उसमें ‘भारत मेरी अम्मी है’ लिख दिया। चित्र उकेरने के बाद छात्र इस पर चलते हुए भी दिखाई दिए।कई जगह ‘एबीवीपी मुर्दाबाद’ लिखा हुआ दिखाई दिया। जमीन पर चित्रों के जरिए विरोध जताने के अलावा ढपली के साथ गाने गाकर भी छात्रों ने विरोध किया। मार्च के बाद डीयू में एबीवीपी के खिलाफ लग रहे नारे तो शांत हो गए, लेकिन जमीन पर उकेरा गया विरोध अभी भी मौजूद है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला