इस्लामिक स्टेट्स के आतंकी ‘जहन्नुम के कुत्ते’ : ओवैसी

0

एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट्स (IS) को कड़ी चेतावनी देते हुए बड़ी टिप्पणी कर दी है। ओवैसी ने कह दिया है कि IS के लोग जहन्नुम के कुत्ते (नर्क के कुत्ते) हैं। इसके साथ ही नौजवानों से अपील की है कि ‘ये मुल्क हमारा है, इसके साथ रहो।’ओवैसी ने नौजवानों से अपील की है कि ‘इस्लाम के लिए जिओ, मरो नहीं। इंसानियत के लिए जिओ।’ ओवैसी ने आगे कहा कि IS दुनिया का सबसे बड़ा खतरा है। यह पूरी इंसानियत के लिए खतरा है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स स्कैंडल में फंसे AAP के मंत्री, सीडी मिलने पर केजरीवाल ने किया बर्खास्त

ओवैसी ने कहा कि मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं। जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया. ऐसे लोग को काट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘मैं ऐलान करता हूं कि अगर अबू बकर अल बगदादी मिल गया किसी मुसलमान को तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे।’

इसे भी पढ़िए :  गिरफ्तार होने के डर से ISIS के आंतकी ने खुद को उड़ा लिया

इसके साथ ही ओवैसी ने अपील की है कि मुसलमान हथियार नहीं उठाओ। जिहाद करना है तो हथियार न उठाओ। गरीबों को बढ़ाओ, गरीब बच्चियों की शादी कराओ यही जिहाद है। गौरतलब है कि इससे पहले भी IS पर दिए बयान पर ओवैसी को कथित धमकी आई थी।

इसे भी पढ़िए :  साल 2018 के अंत तक भारत-बांग्लादेश के बीच नई रेल परियोजना का काम पूरा होने की संभावना