अनैलेसिस के मुताबिक खान रिसर्च लेब्रोट्ररीज में स्थिति यह नया परिसर 1.2 हेक्टेयर में फैला हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साइट की तस्वीरों के आधार पर यह न्यूक्लियर फ्यूल कंपनी URENCO द्वारा ऑपरेट किए जा रहे प्लांट्स के प्रतिरूप जैसी दिख रही है। URENCO यूरोप में कई न्यूक्लियर प्लांट्स का संचालन करती है।
आईएसएस जेन के एक ऐनालिस्ट के मुताबिक यह महज इत्तेफाक नहीं है कि एक्यू खान सेंट्रीफ्यूज डिजाइन चोरी कर पाकिस्तान लौटने से पहले URENCO में काम करते थे। एक्यू खान को पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का जनक माना जाता है।
2015 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान एक दशक में अपने बेड़े में 20 और नाभिकीय हथियार जोड़ सकता है। यह रिपोर्ट कार्नेगी इंडॉवमेंट फॉर इंटरनैशनल पीस और स्टिंप्सन सेंटर ने तैयार की थी। इसके मुताबिक आने वाले दशक में पाक नाभिकीय आयुध के मामले में दुनिया भर में तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है।