सुषमा के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान, पढ़िए- सीमापार कैसे मचा हड़कंप ?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने राइट टु रिप्लाई के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय विदेश मंत्री का भाषण झूठ और निराधार आरोपों का पुलिंदा है। सबसे बड़ा झूठ यह कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है। यह संयुक्त राष्ट्र के अजेंडा में सबसे पुराना विषय है। पूरी दुनिया इसे स्वीकार करती है।’

इसे भी पढ़िए :  मनचले के सिर चढ़ा सेल्फी का बुखार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक अन्य ट्वीट में मलीहा ने कहा कि पाकिस्तन के ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन’ है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखी।

इसे भी पढ़िए :  भारत-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द करेगा बीसीसीआर्इ, जानिए क्यों

उधर, भारत ने ‘जवाब के अधिकार’ के तहत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ‘काल्पनिक और गुमराह करने वाली’ टिप्पणियों को खारिज कर दिया।

मलीहा को जवाब देते हुए भारत ने इस बात को दोहराया कि कश्मीर सदैव भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। भारतीय राजनयिक एनम गंभीर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने स्पष्ट रूप से नहीं सुना जो हमारी विदेश मंत्री ने आज के संबोधन के दौरान बोला।’

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी

सुषमा के संबोधन का जिक्र करते हुए एनम गंभीर ने कहा कि कश्मीर सदैव भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि यह संदेश पूरी तरह से स्पष्ट है।

वीडियो में सुनिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का यूएन में दिया पूरा भाषण, जिसमें सुषमा ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse