पीओके के सर्जिकल स्ट्राइक का बढ़-चढ़ कर श्रेय लेने वाली मोदी सरकार को सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने जमकर फटकार लगाई है। ये लताड़ सरकार की आतंकी रोधी नीति के चलते लगाई गई है। समिति ने सरकार की खामियों को गिनाते हुआ कहा कि सरकार का लचर रवैया देश में हो रहे आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रही है।
समिति ने जोर देते हुए कहा कि सरकार ने पठानकोट में एयरबेस पर हुए बड़े आतंकी हमले से भी कोई सबक नहीं लिया है।
पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति ने बुधवार को राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की गई है। उसमें कई सवाल खड़े किए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष के अनुसार, यह बात उनकी समक्ष में नहीं आ रही है कि टेरर अलर्ट के बावजूद आतंकी पठानकोट एयर बेस में दाखिल होकर हमला करने में कामयाब कैसे हो गए।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुरक्षा में जो भी कमियां है उनको जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है। साथ ही खुफिया सूचनाएं हासिल करने की प्रक्रिया और तकनीक में भी बदलाव की जरुरत है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – समिति ने सरकार के काम काज पर क्या कुछ सवाल खड़े किए –