बड़ी खुशखबरीः डीजल 2 रुपये 01 पैसे सस्ता, पेट्रोल के दाम में 1 रुपये 42 पैसे की कटौती

0

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती हुई है। एक ओर जहां पेट्रोल 1 रुपये 42 पैसे सस्ता हो गया है वहीं डीजल के दाम में 2 रुपये 01 पैसे की कटौती की गई है।

इस खबर के बाद महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। लगातार तीसरी बार इस महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई है। घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

15 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 25 पैसे और डीजल के दाम में 42 पैसों की कटौती हुई थी। इससे पहले, 1 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल के दामों में 49 पैसे की कमी की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर राहुल का हमला कहा- दाल की चोरी हो रही है, लेकिन चौकीदार चुप है, अरहर मोदी, अरहर मोदी

तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं।

देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल के दाम जहां दिल्ली में 62.51 रुपये प्रति लीटर थे वहीं अब ये दिल्ली में 61.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में 66.03 रुपये प्रति लीटर से घटकर 64.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई जहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है वहां पेट्रोल के दाम 67.11 रुपये प्रति लीटर से घटकर 65.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 62.00 रुपये से घटकर 60.58रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस देश में ऐसी पड़ी ‘नोट की चोट’ कि कूड़े से सब्जियां उठाकर खा रहे लोग, पढ़ें पूरी खबर

देश के 4 बड़े शहरों में डीजल के दाम

डीजल के दाम देखें तो दिल्ली में डीजल 54.28 रुपये प्रति लीटर से घटकर 52.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में डीजल के दाम 59.60 रुपये से घटकर 57.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 56.48 रुपये से घटकर 54.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में डीजल 55.82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी ‘आग’, आज आधी रात से नई दरें लागू

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के दाम

रविवार (31जुलाई) को हुई कटौती के बाद दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के दाम देखें तो फरीदाबाद में 61.22 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 60.69 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 64.73 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 64.73 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में डीजल के दाम

रविवार (31जुलाई) को हुई कटौती के बाद दिल्ली-एनसीआर में डीजल के दाम देखें तो फरीदाबाद में 54.64 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 54.40 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 55.85 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 55.80 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम हो गए हैं।