आज होगी मोदी कैबिनेट में फेरबदल !

0

नई दिल्ली। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मोदी कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है। माना जा रहा था कि 6 जुलाई से पहले ही इस काम को पूरा किया जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 6 जुलाई से अफ्रीकी देशों के दौरे पर जाने वाले हैं और 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र भी शुरू होने वाले है। ऐसे में खबर है कि ये कैबिनेट में फेरबदल आज किया जा रहा है।
दो साल पूरे होने के बाद अब बीजेपी अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी कर रही है। आज पीएम मोदी अपने कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल करने के साथ-साथ कुछ नेताओं का कद बढ़ा सकते हैं। मोदी सरकार में फेरबदल अगले साल होने जा रहे उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात और पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सरकार में शामिल जिन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर नहीं रहा है उन पर गाज गिरनी तय है। सरकार की कैबिनेट में फेरबदल के दौरान चार नए चेहरों को जगह मिल सकती है, इनमें कम से कम एक मंत्री का उत्तर प्रदेश से होना लगभग तय है।

इसे भी पढ़िए :  बूचड़खानों पर मेहरबान हुई बीजेपी सरकार, तीन साल में दी 68 करोड़ रुपये की सब्सिडी